पति आधी रात छोड़कर भागा, बहन ने किया करियर बर्बाद स्माइली सूरी ने कलयुग से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी फिलहाल एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हैं स्माइली सूरी रिश्ते में पूजा भट्ट की बहन लगती हैं बता दें पूजा भट्ट ने अपनी ही बहन का करियर बर्बाद कर दिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवर वाले स्माइली को पागल कहते थे पूजा भी उन्हें पसंद नहीं करती थीं, उन्होंने पिता महेश भट्ट को कहा कि स्माइली को कास्ट ना करें पूजा की बात मानकर महेश भट्टन ने स्माइली को प्रोजेक्ट से रिजेक्ट कर दिया एक्ट्रेस ने शादी कर ली और उनका एक बेबी भी हुआ लेकिन पति ने धोखा दिया और आधी रात उन्हें छोड़कर भाग गया