सलमान खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे फेमस लवबर्ड्स थे

हम दिल दे चुके सनम में स्मिता जयकर ने ऐश्वर्या की मां का रोल निभाया था

स्मिता ने खुलासा किया था कि ऐश्वर्या और सलमान ने डेटिंग शुरू ही की थी

उनकी रियल लाइफ डेटिंग की वजब से फिल्म में उनकी केमिस्ट्री बेहतर दिखी

उस समय उनकी प्रेम कहानी शुरू ही हुई थी

मुझे आंखों की गुस्ताखियां गाने का एक सीन याद आ गया

जहां सलमान को पूरे रास्ते घूमना था क्योंकि ऐश मेरे बगल में खड़ी थीं

तब संजय ऐश को छूते हैं तो सलमान उनसे कहते हैं कि संजय सर आपने उसे क्यों छुआ

आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था

आप नए प्यार में कैसा महसूस करते हैं यह सब वह एहसास था