ऐश्वर्या की हमशक्ल के तौर पर मशहूर हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस स्नेहा उलाल की स्नेहा ने सलमान खान संग बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म लकी-नो टाइम फॉर लव में दोनों साथ दिखे थे सलमान संग डेब्यू कर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां लूटी थी इस फिल्म के बाद से लोग स्नेहा को ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहने लगे थे ऐश्वर्या की हमशक्ल कहे जाने के चलते एक्ट्रेस लाइमलाइट में छाई हुई थीं लेकिन स्नेहा कुछ ही सालों बाद लाइम लाइट से दूर हो गई थीं लंबे समय से स्नेहा ने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले रखा है लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं अब सालों बाद स्नेहा का लुक काफी बदल गया है लुक भले चेंज हो गया हो लेकिन स्नेहा की सुंदरता पहले की तरह ही बरकरार है