डेजी शाह को सलमान ने अपनी फिल्म जय हो से लॉन्च किया था डेजी को हेट स्टोरी 3 और रेस 3 जैसी फिल्मों में देखा गया था लेकिन डेजी बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं सलमान अपनी फिल्म वीर से जरीन खान को बड़े पर्दे पर लेकर आए थे जरीन हाउसफुल 2,हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में दिखीं लेकिन ये फ्लॉप रहीं सलमान खान ने स्नेहा उल्लाल को 'लकी' में लॉन्च किया था हालांकि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को सलमान ने 2015 में फिल्म हीरो से लॉन्च किया था फिल्म फ्लॉप रही थी और अथिया को भी कुछ खास नोटिस नहीं किया गया प्रनूतन ने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू किया फिल्म फ्लॉप रही