एक्ट्रेस के तलाक से सदमे में था परिवार, मां हो गई थीं मुंह छिपाने पर मजबूर कुशा कपिला अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं 2017 में कुशा कपिला ने जोरावर अहलूवालिया संग शादी रचाई थी साल 2023 में कुशा कपिला और जोरावर अहलूवालिया का तलाक हो गया था एक्ट्रेस के पेरेंट्स उनका रिश्ता टूटने से काफी सदमे में आ गए थे उनकी मां ने लोगों को इग्नोर करने के लिए पब्लिक में आना-जाना भी छोड़ दिया था यहां तक कि उन्होंने कुछ दिनों तक मंदिर जाना भी छोड़ दिया था कुशा की मां ने कहा था कि जब बेटी का तलाक हुआ तो वे अपने तय समय से पहले ही मंदिर जाने लगी थीं कुशा की मां नहीं चाहती थी कि कोई उनसे मिले और तलाक को लेकर सवाल करें बता दें कि कुशा कपिला ने वेब सीरीज के जरिए एक्टिंग करियर की शुरुआत की है