सोहा ने मनाई पापा टाइगर पटौदी की बर्थ एनिवर्सरी, कब्र पर केक लेकर पहुंचीं नातिन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sakpataudi

आज भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का जन्मदिन है

Image Source: sakpataudi

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: sakpataudi

इन तस्वीरों में वह अपने पिता मंसूर अली खान की कब्र पर दुआ पढ़ते हुए नजर आ रही हैं

Image Source: sakpataudi

उनके साथ उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू और पति कुणाल खेमू नजर आए

Image Source: sakpataudi

आपको बता दें कि मंसूर अली खान को टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: sakpataudi

सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते लिखा- 84 टुडे

Image Source: sakpataudi

वहीं वो अपने बेटी और पति के साथ केक कट की और साथ में दुआ मांगी

Image Source: sakpataudi

सोहा के पति कुणाल खेमू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाए और लिखा है हैप्पी बर्थड टाइगर

Image Source: sakpataudi

क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का आज 84वां जन्म दिन है

Image Source: saifalikhan_latin