किसे डेट कर रही हैं सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेह सीमा सचदेव प्रोफेशन से फैशन डिजाइनर हैं 8 मार्च 1977 को सीमा सचदेव का जन्म हुआ जो अब 44 साल की हैं सीमा ने सोहेल खान से 1998 में शादी की थी जिनसे 2022 में तलाक लिया सोहेल से सीमा को दो बेटे निरवान और योहान खान हैं कपिल शर्मा शो में इस बार कई बिजनेस वुमन आईं जिनमें सीमा सचदेव भी थीं सीमा ने शो के दौरान एक्सेप्ट किया कि उनकी लाइफ में विक्रम आहूजा हैं विक्रम आहूजा बॉबी देओल की वाइफ तान्या आहूजा के भाई हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम बिजनेसमैन हैं जिनकी नेटवर्थ 430 करोड़ रुपए है सीमा सचदेव ने बॉयफ्रेंड के अलावा भी कई बातें शेयर कीं इस शो में नीलम कोठारी और रिद्धिमा कपूर भी नजर आई थीं सीमा सचदेव का एक बड़ा फ्रेंड सर्कल है जिसमें कई चर्चित चेहरे हैं