सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को परिवार की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की

कपल की शादी के बाद दोनों का रिसेप्शन हुआ

जहां सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्थियां पहुंची

वेडिंग रेप्शन में सोनाक्षी ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी

जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं

जहां सेलेब्स अपनी शादी में लाखों करोंड़ा का उटफिट पहने हैं

वहीं सोनाक्षी ने अपनी रिसेप्शन में काफी सस्सी साड़ी पहनी थी

एक्ट्रेस ने गोल्डन कढ़ाई वाली बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पहनी थी

रिपोर्स का दावा है कि सोनाक्षी की ये साड़ी इंडियन फैंशन ब्रांड रॉ मैंगो की है

वहीं ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक इस साड़ी की कीमत 79500 रुपए है