सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अपनी रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें इन सितारों ने शिरकत की

दोनों की रिसेप्शन में रेखा, हनी सिंह और अदिति राव हैदरी से लेकर ये हस्थियां शामिल हुईं

कपल की रिसेप्शन में सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी व्हाइट आउटफिट में शामिल हुईं

वहीं ब्लैक और गोल्डन साड़ी में काजोल ने भी कहर ढाया

इस दौरान रवीना टंडन का स्टाइलिश लुक देखने को मिला

सोनाक्षी-जहीर की रिसेप्शन में आदित्य रॉय कपूर भी सूट-बूट पहन शामिल हुए

वहीं अनिल कपूर और चंकी पांडे कपल की रिसेप्शन में जमकर पोज देते नजर आए

विद्या बालन भी अपने पति संग ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर ग्लैमरस लुक में रिसेप्शन पर उतरीं

सोनाक्षी की रिसेप्शन में उनके दोस्त हनी सिंह भी किलर लुक में दिखाई दिए

यूं तो सभी सेलेब्स अच्छे दिख रहे थे लेकिन 79 साल की रेखा की खूबसूरती और लुक के आगे सब फीके पड़ गए

दिग्गज एक्ट्रेस हमेशा की तरह हैवी मेकअप और भारी साड़ी पहन रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी