सोनाक्षी और जहीर की शादी में उनके भाई लव को नहीं देखा गया

इस बात पर सोशल मीडिया पर खूब बहस छिड़ी

हाल ही में लव ने अपने ना आने का कारण स्पष्ट किया है

लव ने टेलीग्राफ इंडिया का आर्टिकल उठा कर अपनी बात रखी

आर्टिकल के मुताबिक जहीर की फैमिली का पास्ट क्लियर नहीं है

उसमे लिखा कि उनके फैमिली बिजनेस के बारे में आर्टिकल्स बहुत सोच समझ कर लिखे गए हैं

लेकिन कहीं भी जहीर के पिता के एक पॉलिटिशियन से रिलेशन्स के बारे में नहीं लिखा

उसमें ये भी लिखा था कि पॉलिटिशियन की ED से पूछताछ भी 'वाशिंग मशीन' में गायब हो गई

इसके अलावा आर्टिकल में एक सुपरस्टार का जिक्र था जिसे लोग सलमान मान रहे हैं

इसको शेयर करते हुए लव ने कहा कि इसी कारण उन्होंने अटेंड नहीं किया

उन्होंने कहा कि कुछ भी हो वो इस तरह के लोगों से कोई संबंध नहीं रखेंगे