हीरो इस एक्ट्रेस को बड़ा बताकर करते हैं रिजेक्ट, झलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा अपनी बात रखने में जरा भी नहीं हिचकती हैं

Image Source: @aslisona

हाल ही में राउंडटेबल सेशल में एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए एक एक्टर पर जमकर भड़ास निकाली

Image Source: @aslisona

दरअसल, उम्र में काफी बड़े एक्टर ने उनसे कहा कि वो उनसे बड़ी दिखती हैं

Image Source: @aslisona

ऐसे में एक्टर उनके साथ नहीं कर सकते

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी अपनेआप को खुशकिस्मत मानती हैं कि उसके साथ काम नहीं किया

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी ने कहा कि हमेशा महिलाओं को ही इन सबसे गुजरकर अपने लिए रास्ता बनाना पड़ता है

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी ने कहा कि महिलाओं जैसा प्रेशर पुरुषों पर नहीं होता है

Image Source: @aslisona

उन्हें एज-शेम नहीं किया जाता है

Image Source: @aslisona

वह अपने से 30 साल छोटी महिला के साथ रोमांस कर सकते हैं

Image Source: @aslisona

उन्हें पेट निकला होने, बाल कम होने पर भी शर्मिंदा नहीं किया जाता

Image Source: @aslisona