हीरो इस एक्ट्रेस को बड़ा बताकर करते हैं रिजेक्ट, झलका दर्द सोनाक्षी सिन्हा अपनी बात रखने में जरा भी नहीं हिचकती हैं हाल ही में राउंडटेबल सेशल में एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए एक एक्टर पर जमकर भड़ास निकाली दरअसल, उम्र में काफी बड़े एक्टर ने उनसे कहा कि वो उनसे बड़ी दिखती हैं ऐसे में एक्टर उनके साथ नहीं कर सकते सोनाक्षी अपनेआप को खुशकिस्मत मानती हैं कि उसके साथ काम नहीं किया सोनाक्षी ने कहा कि हमेशा महिलाओं को ही इन सबसे गुजरकर अपने लिए रास्ता बनाना पड़ता है सोनाक्षी ने कहा कि महिलाओं जैसा प्रेशर पुरुषों पर नहीं होता है उन्हें एज-शेम नहीं किया जाता है वह अपने से 30 साल छोटी महिला के साथ रोमांस कर सकते हैं उन्हें पेट निकला होने, बाल कम होने पर भी शर्मिंदा नहीं किया जाता