सोनाक्षी सिन्हा ने शक्तिमान को इज्जत से किया बेइज्जत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aslisona

शक्तिमान मुकेश खन्ना हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं

Image Source: @pinterest

कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब केबीसी में नहीं दे पाने पर कमेंट किया था

Image Source: @Pinterest

मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश को लेकर कमेंट कर दिया था

Image Source: @pinterest

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर किया है

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी का ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है

Image Source: @aslisona

उन्होंने लिखा- मैंने हाल ही में एक आपका एक स्टेटमेंट पढ़ा कि जिसमें आपने कहा था कि ये पिता की गलती है कि मैं रामायण से जुड़े सवाल का जवाब सहीं नहीं दे पाई

Image Source: @aslisona

इस शो में मैं कई साल पहले गई थी, मैं आपको याद दिला दूं कि मेरे साथ हॉटसीट पर उस समय दो और महिलाएं थीं

Image Source: @aslisona

उन्हें भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने सिर्फ बार-बार मेरा ही नाम लिया

Image Source: @aslisona

शो पर अपनी गलती मानते हुए सोनाक्षी ने कहा- हां मैं उस दिन ब्लैंक थी, ये ह्यूमन टेंडेंसी है कि वो भूल जाता है

Image Source: @aslisona

लेकिन आप लगता है भगवान राम के माफ कर देने वाली सीख के बारे में भूल गए हैं

Image Source: @Pinterest

अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, वो कैकयी को माफ कर सकते हैं, तो आप भी इन छोटी चीजों को छोड़ सकते हैं

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी ने आगे लिखा- मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी ने आगे लिखा- मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें

Image Source: @aslisona

आखिर में, अगली बार जब आप मेरे पिता के मुझमें डाले गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें

Image Source: @aslisona

तो कृपया याद रखें कि यह उन संस्कारों के कारण ही है कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत सम्मानपूर्वक है

Image Source: @aslisona

मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवाद और सम्मान, सोनाक्षी सिन्हा

Image Source: @aslisona