सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को मुंबई में जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की

मैरिज के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी

इस पार्टी में दुल्हन बनीं सोनाक्षी के लुक ने सभी का द‍िल जीत ल‍िया

सोनाक्षी ने र‍िसेप्‍शन में सुनहरे बॉर्डर वाली लाल बनारसी साड़ी पहनी थी

सोनाक्षी पन्ना और कुंदन का चोकर और कानों में झुमका पहने नजर आईं

एक्ट्रेस की इस ज्वैलरी की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगें

सोनाक्षी के नेकलेस की बात करें तो ये करण जौहर के तयानी ब्रांड का है

सोनाक्षी के पन्ना और कुंदन के चोकर की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है

वही सोनाक्षी के चांदबाली की कीमत 2 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है

बात करे सोनाक्षी के बैंगल्स की तो इसकी कीमत 3 लाख 30 हजार है