महाराष्ट्र के इस शादीशुदा राजनेता के प्यार में दीवानी हो गई थीं ये हसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sonalibendre21

‘आग’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस वक्त फिल्मों से दूर हैं

Image Source: @sonalibendre21

लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं

Image Source: @sonalibendre21

आज भी यूजर्स ने उनकी मस्त अदाओं के कायल हैं

Image Source: @sonalibendre21

ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ का वो पहलू बताने जा रहे हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा

Image Source: @sonalibendre21

सोनाली बेंद्रे ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना दिया था

Image Source: @sonalibendre21

ऐसे में महाराष्ट्र का एक राजनेता भी एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा हो चुके थे

Image Source: @sonalibendre21

जी हां हम बात कर रहे हैं राज ठाकरे की, जो एक वक्त पर सोनाली से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और एक्ट्रेस भी उनके प्यार में दीवानी थी

Image Source: @sonalibendre21

कहा जाता था कि दोनों एक-दूसरे से इतना प्यार करते थे कि शादी करने को भी तैयार हो गए थे

Image Source: @sonalibendre21

लेकिन इस कपल की लव स्टोरी तब अधूरी रह गई जब इसकी भनक बाल ठाकरे को लगी, बाल ठाकरे को दोनों का प्यार बिल्कुल भी मंजूर नहीं था

Image Source: @sonalibendre21

क्योंकि राज ठाकरे पहले से शादीशुदा थे, उसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं

Image Source: @sonalibendre21