स्टाइल आईकन सोनम कपूर की तस्वीरों से नहीं हटेंगी निगाहें बीते दिन सोनम पति आनंद आहूजा संग लंदन में महिला विंबलडन फाइनल देखने पहुंची थीं इस दौरान एक्ट्रेस के लुक को देख सभी फिदा हो गए इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की हैं फैशन आइकन सोनम ने इस दौरान स्ट्राइप्ड को-ऑर्ड ड्रेस पहनी थीं जिसमें बॉलीवुड दीवा बेहद स्टाइलिश लग रही थीं इस आउटफिट के साथ सोनम ने ब्लैक पंप हील शूज पेयर किया था साथ ही उनके हाथ में एक स्टाइलिश ब्लैक बैग भी था गोल्ड इयरिंग और स्मोकी मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया इस दौरान एक्ट्रेस ने लंदन की सड़कों पर पति संग जमकर पोज भी दिया हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम की इस स्ट्राइप्ड को-ऑर्ड ड्रेस की कीमत 3.18 लाख है