सोनम कपूर 16 की उम्र में जूझी थीं इस गंभीर समस्या से, लोग उड़ाते थे मजाक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonamkapoor/Instagram

सोनम कपूर पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस से बहुत कम उम्र से लड़ रही हैं

Image Source: sonamkapoor/Instagram

एक इवेंट में उन्होंने खुलासा किया था जब वह 16 साल की थीं तब इस बीमारी की वजह से उनका वजन बढ़ गया था

Image Source: sonamkapoor/Instagram

उनके चेहरे पर बाल भी दिखने लग गए थे और लोग उनके चेहरे को देखकर कमेंट करते थे

Image Source: sonamkapoor/Instagram

लोग उनका बहुत मजाक उड़ते थे ये कहकर ओह वह अनिल कपूर की बेटी है

Image Source: sonamkapoor/Instagram

टीनएज के बारे में बताते हुए सोनम ने कहा कि

Image Source: sonamkapoor/Instagram

उस वक्त मेरे बहुत सारे हार्मोनल चेंजेस भी हो रहे थे

Image Source: sonamkapoor/Instagram

काजोल उस समय की सबसे फेमस एक्ट्रेस मानी जाती थीं और अपनी यूनीब्रो दिखाती थीं

Image Source: kajol/Instagram

सोनम ने कहा मुझे याद है काजोल की भौहें सटी हुई थी मेरी मां मुझे काजोल की तस्वीर दिखाती थीं

Image Source: sonamkapoor/Instagram

उस समय काजौल ने सोनम को बहुत प्रेरित किया था

Image Source: sonamkapoor/Instagram

जब संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था और उस समय वो 17 साल की थी

Image Source: sonamkapoor/Instagram

उन्होंने 2007 में सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Source: sonamkapoor/Instagram