बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जिनकी रियल लाइफ फिल्मों से कम नहीं है

एक्टिंग की दुनियां में ऐसे कई एक्टर- एक्ट्रेसेस हैं जिनकी जिंदगी कहानियों जैसी है

ऐसी ही एक कहानी टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर की है

सोनिया कपूर को उनकी पक्की सहेली के पति से ही प्यार हो गया

सोनिया की फ्रेंड का नाम कोमल था

कोमल और सोनिया काफी अच्छी दोस्त थी

कोमल के पति कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया थे

सोनिया ने हिमेश को दिल देने के बाद उनकी 22 साल की शादी तुड़वा दी थी

हिमेश-सोनिया ने सालों एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी रचा ली थी

इससे पहले ही हिमेश 22 साल तक शादी-शुदा थे और 1 बच्चे के पिता भी थे