बीच में शो छोड़कर जाने वाले राजनेताओं पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sonunigamfanfamily

सोनू निगम जयपुर में अपने कॉन्सर्ट में हुई घटना के बाद देश के कुछ राजनेताओं से निराश हैं

Image Source: @sonunigamfanfamily

सोनू निगम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 'राइजिंग राजस्थान' शो किया था

Image Source: @sonunigamfanfamily

जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सहित कई उच्च पदस्थ गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे

Image Source: @sonunigamfanfamily

सोनू निगम को बुरा तब लगा जब कुछ लोगों ने बीच में शो छोड़ दिया

Image Source: @sonunigamfanfamily

इसे 'देवी सरस्वती' और 'कला रूप' का अपमान बताते हुए सोनू निगम ने अमेरिका जैसे स्थानों का उदाहरण दिया

Image Source: @sonunigamfanfamily

जहां कोई राष्ट्रपति कार्यक्रम को बीच में छोड़कर नहीं जाता या कलाकार या प्रबंधन में शामिल लोगों को सूचित करके ऐसा नहीं करता

Image Source: @sonunigamfanfamily

सोनू ने कहा- 'मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे

Image Source: @sonunigamfanfamily

अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो या मत करो, या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो

Image Source: @sonunigamfanfamily

इंडिया के सभी पॉलिटिशियन से विनती है कि प्लीज किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस आप अटेंड मत कीजिए

Image Source: @sonunigamfanfamily