सोनू निगम से लेकर नेहा कक्कड़ तक, एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए लेते हैं इतनी रकम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nehakakkar

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि सिंगर्स भी एक गाने से मोटी रकम वसूलते हैं

Image Source: shreyaghoshal

यहां हम आपको बताएंगे सिंगर्स की फीस के बारे में

Image Source: sunidhichauhan5

इस लिस्ट में पहले हम बात करेंगे श्रेया घोषाल की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक सॉन्ग का वो 5 लाख रुपए लेती है

Image Source: shreyaghoshal

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरिजीत सिंह एक गाने के लिए लगभग 18 से 22 लाख रुपये चार्ज करते हैं

Image Source: arijitsingh

सुनिधि चौहान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक गाने का 20 से 22 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं

Image Source: sunidhichauhan5

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम एक गाने का 18 से 20 लाख रुपये तक लेते हैं

Image Source: sonunigamofficial

बल्कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह एक गाने के लिए 18 से 20 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं

Image Source: badboyshah

नेहा कक्कड़ की बात करे तो मीडिय ने हिसाब से वो एक गाने के लिए 8 से 20 लाख रुपये तक फीस लेती हैं

Image Source: nehakakkar

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शान एक गाने के लिए लगभग 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं

Image Source: singer_shaan

जुबिन नौटियाल मीडिया के हिसाब से एक गाने के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक फीस लेते हैं

Image Source: sonymusicindia

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ए. आर. रहमान एक गाने का 3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं

Image Source: arrahman