इस सिंगर ने बोला-फ्रेंडली नहीं है ए आर रहमान, बस अपने काम से काम रखते हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: arrahman\Instagram

सोनू निगम ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के लिए गाने गाए हैं

Image Source: sonunigamofficial\Instagram

हाल ही में सोनू निगम ने ओ2 इंडिया के साथ बातचीत की इस दौरान उन्होंने ए आर रहमान के बारे में खुलासा किया

Image Source: sonunigamofficial\Instagram

उन्होंने बताया कि ए आर रहमान के कोई रिश्ते नहीं हैं वो उस तरह के इंसान ही नहीं हैं, जिनके रिश्ते हों

Image Source: arrahman,sonunigamofficial\Instagram

रहमान किसी से घुलत-मिलते नहीं हैं, मैंने ऐसा नहीं देखा कि वो अपने किसी दोस्त के साथ मिलनसार हो

Image Source: arrahmanl\Instagram

सोनू निगम आगे कहते है कि वो फ्रेंडली इंसान नहीं हैं, उन्हें सिर्फ काम करना पसंद हैं

Image Source: arrahman,sonunigamofficial\Instagram

सोनू ने कहा वो किसी की बुराई नहीं करते 'वो अपना काम करते हैं और अपनी इबादत करते हैं

Image Source: arrahman,sonunigamofficial\Instagram

उन्होंने कहा हम साथ में यूएस के टूर पर गए थे हमारी वहां सिर्फ हाय-हैलो हुई थी

Image Source: arrahman\Instagram

उनको किसी से कोई मतलब नहीं है न वो किसी के बारे में जानना चाहते है और न अपने बारे किसी को बताना चाहते है

Image Source: arrahman,sonunigamofficial\Instagram

उनका और मेरा पहला प्रोजेक्ट फिल्म 'दौड़' था, उनकी पर्सनैलिटी यूनीक है

Image Source: arrahman,sonunigamofficial\Instagram