सोनू सूद के घर पर नहीं है ताला, खुली रहती हैं अलमारियां अपने काम से मशहूर एक्टर सोनू सूद कोरोना में लोगों के लिए मसीहा बन गए थे एक्टर ने कैमरे पर बात करते हुए एक हैरान कर देनी वाली बात रिवील की है जिस्ट के इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि उनका मेन गेट हमेशा खुला रहता है ताकि कोई भी आराम से मिल पाए आगे कहा कि मेरे घर में एक भी अलमारी लॉक नहीं रहती इस बात से मैं खुश हुं पिछले कई सालों से यही चलता हुआ आ रहा है सोनू सूद अपने अनोखे काम की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं एक्टर अपनी आने वाली फिल्म फतेह के लिए भी चर्चा में हैं आजकल सोनू फतेह के प्रोमशन में बिजी हैं फिल्म फतेह में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आने वाली हैं