डेब्यू करने वालों पर रहम करें, स्टार किड्स के सपोर्ट में बोले सोनू सूद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonu_sood

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर अपनी फिल्म नादानियां को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: iakpataudi

नादानियां से इब्राहिम ने डेब्यू किया है जबकि खुशी की ये तीसरी फिल्म है

Image Source: imdb

इस फिल्म में दोनों को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है

Image Source: iakpataudi

जिस पर सोनू सूद ने दोनों कलाकारों को सपोर्ट किया है

Image Source: sonu_sood

सोनू सूद ने लिखा फिल्म जगत और दूसरे जगहों पर नए कलाकारों के लिए दयालु रहें

Image Source: sonu_sood

उन्होंने कहा कोई भी जब शुरुआत करता है तो वो परफेक्ट नहीं होता

Image Source: sonu_sood

हम सभी अनुभव के साथ सीखते हैं सिर्फ मुट्ठी भर लोगों को ही दूसरा मौका मिलता है

Image Source: sonu_sood

सोनू सूद ने लिखा कि हम सभी सीखने वाले हैं, आइए उनका समर्थन करें

Image Source: sonu_sood

एक्टर ने कहा कि नए लोगों का हौसला बढ़ाएं और उन्हें प्यार फैलाएं

Image Source: sonu_sood

एक्टर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन फैंस का मानना है कि ये खुशी-इब्राहिम के लिए ही है

Image Source: iakpataudi