आयुष्मान संग जल्द नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, लगेगा हॉरर का तड़का वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना और रश्मिका रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी दिनेश विजान ने आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को लीड रोल के लिए लॉक कर लिया है फिल्म की कहानी वैम्पायर्स पर बेस्ड होगी आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है जल्द ही शुरू होगा फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम इस साल के अंत तक नवंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग रश्मिका और आयुष्मान को साथ देखना फैंस के लिए बेहद इंटरेस्टिंग होगा