मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी थे प्यार में पागल, सुजाता ने सुनाया किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सुजाता ने हिंदी रश से बात करते हुए मिथुन और श्रीदेवी के प्यार का किस्सा सुनाया

Image Source: mithunchakraborty67/instagram

उन्होंने बताया कि श्रीदेवी का मिथुन से ब्रेकअप के बाद उनका दिल टूट गया था

Image Source: imdb

वैसे तो मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के प्यार की बहुत सी खबरें सामने आई थीं

Image Source: imdb

लेकिन कभी इन दोनों ने अपने प्यार को लेकर कभी कोई बात नहीं की

Image Source: imdb

सुजाता का दावा है कि मिथुन और श्रीदेवी का आपस में गहरा प्रेम संबंध था

Image Source: imdb

जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ तो श्री देवी का बुरा हाल हो गया था

Image Source: imdb

सुजाता ने कहा श्र देवी काफी प्रोफेशनल थीं कैमरा ऑन होते ही सब कुछ छोड़ सिर्फ शॉट पर ध्यान देती थीं

Image Source: imdb

लेकिन शॉट के बाद अलग चुप होकर बैठ जाया करती थीं

Image Source: imdb

सुजाता ने ये भी बताया कि लोगों को लगता था कि वो घमंडी हैं लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं लगा

Image Source: imdb