जब श्रीदेवी पर लगा था बोनी कपूर का घर तोड़ने का इल्जाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sridevi.kapoor

श्रीदेवी और बोनी कपूर ने 1996 में शादी रचाई थी

Image Source: @sridevi.kapoor

उनकी शादी उस टाइम काफी चर्चा में आ गई थीं

Image Source: @sridevi.kapoor

श्रीदेवी को बोनी से शादी करने के लिए घर तोड़ने वाली भी कहा जाने लगा था

Image Source: @sridevi.kapoor

बोनी कपूर ने 1985 में मोना शूरी कपूर से शादी की थी

Image Source: @anshulakapoor

लेकिन शादी के 13 साल बाद बोनी श्रीदेवी की खूबसूरती पर दिल हार बैठे

मोना ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वे इस कारण काफी टूट गई थीं

Image Source: @anshulakpoor

शादी के 13 साल बाद उन्हें पता चला था कि उनका पति किसी और से प्यार करता है

मोना ने ये भी बताया कि रिश्ते को दूसरा मौका देने का भी टाइम नहीं बचा था

Image Source: @anshulakapoor

श्रीदेवी उस टाइम प्रेग्नेंट थीं और वे लोग अपने रिश्ते में काफी आगे बढ़ गए थे

Image Source: @sridevi.kapoor

इसलिए उन्होंने सोचा कि उन्हें बोनी और श्रीदेवी की जिंदगी से खुद ही दूर हो जाना चाहिए

Image Source: @anshulakapoor