बोनी कपूर से पहले श्रीदेवी ने इस सुपरस्टार संग की थी गुपचुप शादी?

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में तमिल फिल्मों से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

श्रीदेवी कम समय में ही सिनेमा जगत का जाना-माना चेहरा बन गई थीं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

श्रीदेवी ने तलाकशुदा बोनी कपूर से शादी रचाई थी

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोनी से पहले श्रीदेवी एक सुपरस्टार के प्यार में बुरी तरह से पागल थीं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की पहली मुलाकात फिल्म 'जाग उठा इंसान' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

लेकिन जब श्रीदेवी और मिथुन के बीच प्यार की शुरुआत हुई तब एक्टर शादीशुदा थे

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

कहा जाता है कि एक साल की डेटिंग के बाद श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने गुपचुप शादी रचा ली थी, दोनों ने 1985 में शादी की थी

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

हालांकि, एबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता, रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 साल की शादी के बाद साल 1988 में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी अलग हो गए

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

कहा जाता है कि मिथुन से जब एक्ट्रेस का रिश्ता टूटा तो वह भी बुरी तरह से टूट गई थीं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan