पहले पिता और फिर सौतेली मां ने एक्टर को किया था रिजेक्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में है इस फिल्म में जुनैद के साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी हैं फिल्म लवयापा के टाइटल ट्रैक को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है जुनैद खान लवयापा के रिलीज होने से पहले उन दो फिल्मों के बारे में बात की जिनसे उन्हें बाहर कर दिया गया था उन्हें जिन फिल्मों से निकाला गया था वो उनके पिता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की थी जुनैद ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया उन्होंने कहा- कभी बजट तो कभी रोल में फिट न बैठन की वजह से बाहर कर दिया गया था उन्होंने कहा कि- मैंने लाल सिंह चड्ढा और लापता लेडीज के लिए ऑडिशन दिया था. उनकी सौतेली मां किरण ने ऑडिशन लिया था लेकिन किरण ने लापता लेडीज में उनकी जगह स्पर्श श्रीवास्तव को कास्ट कर लिया था वो कहते हैं कि किरण ने कहा था कि स्पर्श फिल्म में रोल के लिए ज्यादा सही है और वो बिलकुल ठीक भी थीं