कभी 1700 कमाता था ये एक्टर, आज 600 करोड़ी फिल्म से लूट रहे वाहवाही पंकज त्रिपाठी इन दिनों स्त्री 2 को लेकर सुर्खियों में हैं स्त्री 2600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है पंकज ने एक बार ANI को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था किसी को केवल पैसे और प्रसिद्धि के लिए इस पेशे में नहीं आना चाहिए मुझे अभी भी याद है कि एक छोटे से टीवी शो के लिए मुझे पहली तनख्वाह 1700 रुपये मिली थी काम दिल से करोगे पैसा जिंदगी में जरूर मिलेगा पंकज 1700 रुपये कमाने से लेकर मिर्जापुर सीजन 3 के लिए 10 करोड़ कमाने तक का सफर तय कर चुके है स्त्री 2 के लिए उन्होंने 3 करोड़ चार्ज किए हैं पंकज ने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को अपने हुनर का कायल बना दिया है