RRR से लेकर इन टॉप फिल्मों को रिजेक्ट कर श्रद्धा कपूर को हुआ पछतावा श्रद्धा कपूर इन दिनों स्त्री 2 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं स्त्री 2 के बाद से ही वो लगातार चर्चा में हैं शायद ही आपको पता होगा की श्रद्धा कई हिट फिल्में रिजेक्ट कर चुकी हैं DNAकी रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस इन बड़ी फिल्मों को नो बोल चुकी हैं भूल भुलैया 2 में कियारा आडवानी की जगह श्रद्धा होतीं लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था सुपरहिट फिल्म RRR में Jr. Ntrके ओपोजिट एक रोल के लिए श्रद्धा से संपर्क किया गय था पर उन्होंने बिजी शेड्यूल के चलते ये ऑफर ठुकरा दिया फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी ऑफर हुई थी पर एक्ट्रेस ने इसे रिजेक्ट कर दिया श्रद्धा ने महीनों की प्रैक्टिस के बाद फिल्म सायना से बाहर निकलकर सबको चौंका दिया था खबरें थी कि सलमान चाहते थे कि श्रद्धा फिल्म लकी में लीड रोल निभाएं लेकिन एक्ट्रेस ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं