सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्मों की इस लिस्ट में सिर्फ दो बॉलीवुड मूवीज 2024 में सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर स्त्री 2 है जिसने 945 प्रतिशक का प्रॉफिट कमाया है दूसरी बॉलीवुड की फिल्म मुंज्या है जिसने 260 प्रतिशत का प्रॉफिट अपने नाम किया था ये भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है इस लिस्ट में बाकी की 8 फिल्में साउथ की हैं इन फिल्में प्रेमलु, मंजुम्मल बॉयज, किष्किंधा कांडम, वाझाई, वाझा और पुष्पा 2 जैसी फिल्में हैं इन सारी फिल्मों ने बजट से कहीं ज्यादा फायदा कमाया है हरीश कलायन की फिल्म लुब्बर पंधु भी इस लिस्ट में 652 प्रतिशत की कमाई के साथ मौजूद है बता दें कि फिल्मों की ये लिस्ट कोईमोई के मुताबिक है