स्त्री 2 में दिखाया गया कटी घाटी है भूतिया, कहानी सुन कांप उठेगी रूह स्त्री के फर्स्ट पार्ट के एन्ड में श्रद्धा और राजकुमार राव को मिलते दिखाया गया है फिल्म में जिस जगह को दिखाया गया है वो कटी घाटी है कटी घाटी चंदेरी, मध्य प्रदेश में है जो हॉन्टेड होने की वजह से फेमस है कहा जाता है कि 1495 में इसे जिमान खान ने बनवाया था सुल्तान ऑफ मालवा घियासुद्दीन खिलजी ने अचानक चंदेरी आने का प्लान बनाया ऐसे में जिमान खान ने घोषणा की कि जो एक रात में घाटी काट के दरवाजा बनाएगा उसे इनाम मिलेगा इनाम के लिए एक मिस्त्री ने एक रात में घाटी काट कर गेट बना दिया लेकिन अगले दिन इनाम न देना पड़े इसलिए जिमान खान ने उसमे कमी निकाल दी उन्होंने कहा कि गेट में दरवाजा नहीं बनाया है इसलिए मिस्त्री को इनाम नहीं मिलेगा ये बात सुनकर दुख में मिस्त्री ने वहीं से कूद कर आत्महत्या कर ली और कहा जाता है तब से अबतक उस मिस्त्री की आत्मा वहीं भटक रही है