'अभी रो लो...' दिलवाले देखने के बाद सुभाष घई ने कही थी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

करण राजदान अपनी दमदार लेखनी के लिए जाने जाते हैं

Image Source: @karan_k_razdan

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीन में उन्होंने साल 1994 में आई दिलवाले का किस्सा शेयर किया

Image Source: imdb

करण ने कहा जो रोल मैंने अजय देवगन को दिया था वह पहले शाहरुख के लिए लिखा गया था

Image Source: @karan_k_razdan

मैंने अपनी फिल्म का अंत बदलने से मना कर दिया और शाहरुख ने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया

Image Source: @karan_k_razdan

उन्होंने बताया फिल्म लगभग खत्म हो गई थी जब वो फीडबैक लेने सुभाष घई के पास गए उनका जवाब चौंकाने वाला था

Image Source: @karan_k_razdan

सुभाष ने कहा अगर तुम रोना चाहते हो तो अभी रो लो क्योंकि रिलीज के दिन तुम रोने वाले हो

Image Source: @karan_k_razdan

सुभाष ने कहा अजय देवगन पर ये रोल बिलकुल भी सूट नहीं कर रहा है

Image Source: @karan_k_razdan

राजदान ने बताया की लोग उन्हें चिढ़ाते थे की रवीना टंडन 12 फ्लॉप दे चुकी हैं

Image Source: @karan_k_razdan

और तेरवी फ्लॉप फिल्म आपकी होगी, हालांकि फिल्म दिलवाले उस समय हिट हो गई थी

Image Source: @karan_k_razdan