128 लड़कियों की जान बचा कर ये एक्टर बना था रियल लाइफ हीरो सुनील शेट्टी की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में की जाती है एक्टर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर कई सालों तक लोगों के दिलों में राज किया है सुनील शेट्टी ऑन-स्क्रीन ही नहीं रियल लाइफ हीरो भी रहे हैं 1996 में एक्टर ने पुलिस और समाज सवकों के साथ मिलकर 456 लड़कियों को कमाठीपुरा से बचाया था 456 में से 128 लड़कियां नेपाल की थीं और कई नाबालिग भी थीं सुनील शेट्टी ने उन लड़कियों को बचा कर नेपाल भेजने का प्रबंध भी किया नेपाल की सरकार उन लड़कियों को लेने से भी मना कर रही थी लेकिन सुनील ने सबकी काठमांडू तक प्लेन टिकट्स की, और सबको सेफ घर पहुँचाया एक्टर ने मीडिया में कभी भी इस घटना के बारे में बात नहीं की लेकिन फिर सालों बाद उन्हें में से एक लड़की ने इंटरव्यू में आकर सुनील शेट्टी का धन्यवाद किया