पत्नी से छिपकर आधी रात में किससे मिलने जाते थे शाहरुख?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@manav.manglani

वैसे तो शाहरुख खान किसी इवेंट में अपनी क्वीन यानी गौरी खान को लेकर जाते हैं

Image Source: Instagram/@srkunierse

गौरी के साथ शाहरुख ने हर सुख-दुख भी बांटा है और आज भी वो ऐसा ही करते हैं

Image Source: Instagram/@ __gauri_1994

फिर ऐसा कौन है जिससे मिलने शाहरुख आधी रात में छिपकर जाते थे?

Image Source: Instagram/@ __gauri_1994

सुनील पाल ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू मे इसका खुलासा किया है

Image Source: IMDb

सुनील पाल ने बताया कि एक समय था जब शाहरुख छिपकर स्लम एरिया में जाते थे

Image Source: IMDb

वहां पर शाहरुख के स्टाफ का एक मेंबर रखता था जहां उसी से वो मिलने जाते थे

Image Source: Instagram/@ __gauri_1994

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ने बताया शाहरुख वहां 15-20 मिनट रुकते भी थे

Image Source: Instagram/@iamsrk

उसका नाम सुभाष था जो अब दुनिया में नहीं है और वो शाहरुख का लॉयल था

Image Source: Instagram/@ __gauri_1994

ये बहुत ही दिलचस्प बात जिसे इंडस्ट्री में कुछ लोग ही जानते हैं

Image Source: Instagram/@ __gauri_1994

शाहरुख खान इन दिनों बेटी के साथ फिल्म किंग में काम कर रहे हैं

Image Source: Instagram/@ __gauri_1994