नेपोटिज्म पर सुनीता ने साधा निशाना, बेटी को काम नहीं मिल रहा

Published by: इंद्रजीत राय, एबीपी न्यूज
Image Source: govinda_herono1/instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बातों को लेकर काफी चर्चित रहती हैं

Image Source: officialsunitaahuja/instagram

हाल ही सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू दिया है

Image Source: officialsunitaahuja/instagram

इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिज्म को टारगेट करते हुए कहा कि सभी स्टार किड्स को मौका नहीं मिलता

Image Source: officialsunitaahuja/instagram

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड से ज्यादा अच्छा काम तो साउथ में हो रहा है

Image Source: officialsunitaahuja/instagram

आगे उन्होंने बोला कि बॉलीवुड में तो सिर्फ ग्रुप बने हुए हैं

Image Source: officialsunitaahuja/instagram

अगर कोई इस ग्रुप का हिस्सा है तो उसे काम मिलेगा वरना इग्नोर कर दिया जाता है

Image Source: officialsunitaahuja/instagram

उन्होंने इंडस्ट्री वालों को कहा कि आप लोग मौका दो काम करने का नेपोटिज्म बंद करो

Image Source: govinda_herono1/instagram

टीना आहूजा ने साल 2015 में सेकेंड हैंड हस्बैंड से बॉलीवुड मैं कदम रखा था

Image Source: govinda_herono1/instagram

तब से अभी तक कोई फिल्म प्रोजेक्ट नहीं मिला

Image Source: govinda_herono1/instagram