करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं

अदाकारा अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जीती हैं

लेकिन डेनियल के पहले अदाकारा की जिंदगी में एक शख्स था

स्प्लिट्सविला में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उस शख्स संग एक्ट्रेस की सगाई भी हो चुकी थी

सगाई के 2 महीने बाद उनकी शादी होने वाली थी, सनी के खुशी का ठिकाना नहीं था

अचानक एक दिन मंगेतर ने एक्ट्रेस से कहा कि वो अब सनी से प्यार नहीं करते और शादी तोड़ दी

रिश्ता टूटने के बाद लॉस वेगास में उनकी मुलाकात डेनियल वेबर से हुई

एक इंटरव्यू में सनी ने बताया मां के निधन के बाद वो डिप्रेशन में चली गईं तब डेनियल ने उन्हें संभाला

सनी लियोनी और डेनियल वेबर 20 जनवरी 2011 को शादी के बंधन में बंधे थे

लगभग तीन साल तक डेट करने के बाद कपल ने शादी की और इंडिया शिफ्ट हो गए

हालाँकि उनका कनाडा और कैलिफ़ोर्निया में भी घर हैं जहा वो छुट्टी मानाने जाती हैं