एडल्ट स्टार का टैग मिलने पर छलका सनी लियोनी का दर्द सनी लियोनी का रियल नाम है करणजीत कौर वोहरा सनी को पॉपुलैरिटी बिग बॉस से मिली बिग बॉस के बाद सनी ने फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन 13 साल बाद भी सनी को एडल्ट फिल्म स्टार का टैग दिया जाता है जिससे सनी काफी परेशान हैं सनी लियोनी ने कहा मैं इंसान हूं इसलिए लोग नकारात्मक तरीके से जजमेंट करते हैं जो मुझे प्रभावित करती है रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही सनी फिल्म हेलन में नजर आएंगी