सुपरस्टार सलमान खान को पॉपुलैरिटी फिल्म मैंने प्यार किया से मिली इस फिल्म के बाद सल्लू मियां लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे लेकिन एक वक्त में बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों ने अचानक उनका ग्राफ ऊपर से नीचे कर दिया था अभिनेता को रेस्तरां में खुलेआम फ्लॉप एक्टर कह दिया गया था इस बात का खुलासा अभिनेता नसीर खान ने किया है नसीर खान ने कहा जुहू में एक रेस्तरां है जो सी फूड के लिए बहुत फेमस है हम वहां डिनर कर रहे थे वहां सलमान भी था वहां पर दो चार यंग लड़के लड़कियां आए और सलमान को देख ऑटोग्राफ लेने की बात कह रहे थे तभी किसी ने कहा चल ना फ्लॉप एक्टर्स का ऑटोग्राफ कहां ले रहा है अभिनेता ने इस पर रिएक्शन देने की बजाय चुप रहना सही समझा था