51 साल की तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है तब्बू और नागार्जुन ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे इसलिए तब्बू ने रिश्ता खत्म कर लिया था तब्बू का नाम संजय कपूर और साजिद नाडियाडवाला के साथ भी जुड़ा था 46 की उम्र में सुष्मिता सेन अपने लव अफेयर को लेकर खबरों में रहती हैं वह फिलहाल मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं 45 साल की अमीषा अभी भी कुंवारी हैं अमीषा पटेल का नाम बिजनेसमैन नेस वाडिया से जुड़ चुका है अमीषा पटेल के अफेयर की खूब चर्चाएं विक्रम भट्ट के साथ भी हुई थीं दोनों ने लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया