जब सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया तो रोहमन शॉल की ऐसी थी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohmanshawl/Instagram

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रोहमन शॉल ने कहा जब उन्हें सुष्मिता की हार्ट कंडीशन के बारे में पता चला वह शॉक्ड में थे

Image Source: rohmanshawl/Instagram

उन्होंने कहा जब आपके साथ ऐसा कुछ होता तो आप सोच नहीं पाते कि किस तरह रिएक्ट करें

Image Source: rohmanshawl/Instagram

रोहमन ने कहा ये जरुरी होता हैं वो इंसान इसे कैसे लेता है जो इससे जूझ रहा है

Image Source: rohmanshawl/Instagram

रोहमन ने कहा सुष्मिता ने इस बहुत अच्छे से संभाला था

Image Source: rohmanshawl/Instagram

उन्होंने कहा पहले वह अपनी सेहत का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते थे

Image Source: rohmanshawl/Instagram

उन्होंने कहा फिर मैंने अपनी हेल्थ कि तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया था

Image Source: rohmanshawl/Instagram

रोहमन शॉल ने कहा अब मेरी सहेत मेरी जिंदगी में पहली प्रयोरिटि बन गई हैं

Image Source: rohmanshawl/Instagram

रोहमन ने सुष्मिता के बच्चों के साथ उनका कैसा बॉन्ड था उसके बारे में भी बात की थी

Image Source: rohmanshawl/Instagram

रोहमन शॉल पहले एक मॉडल थे और वो सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं

Image Source: rohmanshawl/Instagram