पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 46 की उम्र में भी काफी गॉर्जियस लगती हैं बॉडी को फिट बनाए रखने के लिए सुष्मिता जिम में घंटों पसीना बहाती हैं जिम में रिंग जिम्नास्ट, पुशअप, बॉल पुशअप, पुलअप, किक बॉक्सिंग से लेकर मार्शल आर्ट करती हैं सुष्मिता स्विमिंग को भी अपने फिटनेस रुटीन में शामिल करती हैं सुष्मिता अपने दिन की शुरुआत जिंजर टी के साथ करती हैं कुछ समय बाद एक गिलास सब्जियों के रस के साथ तीन अंडे खाती हैं, या फिर दलिया खाती हैं करीब दो घंटे बाद वो थोड़े नट्स लेती हैं लंच में वो एक कटोरी चावल, दाल, सब्जी, चिकन या मछली लेना पसंद करती हैं शाम के नाश्ते में उपमा, इडली को एक कप कॉफी के साथ खाती हैं डिनर में सुष्मिता दाल रोटी और रायता खाना पसंद करती हैं