सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ताली में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाई थी परेश रावल फिल्म तमन्ना में ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आए थे फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में रजियाबाई के किरदार में विजय राज ट्रांसजेंडर बने थे कंगना रनौत स्टारर फिल्म रज्जो में महेश मांजरेकर ने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी फिल्म संघर्ष में आशुतोष राणा की भूमिका ट्रांसजेंडर लज्जा शंकर पांडे की थी सदाशिव अमरापुरकर ने फिल्म सड़क में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई अक्षय कुमार ने फिल्म लक्ष्मी में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था विजय सेतुपति ने फिल्म सुपर डीलक्स में ट्रांसजेंडर शिल्पा का किरदार निभाया था फिल्म मर्डर 2 में प्रशांत नारायणन ने खलनायक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है बंगाली फिल्म नगरकीर्तन में रिद्धि सेन ने एक ट्रांस महिला परिमल की भूमिका निभाई