करीना के शो व्हट वीमेन वांट में तापसी को इन्वाइट किया गया था

जहां उनसे दिल्ली के बारे में करीना ने सवाल किया

करीना ने तापसी की दिल्ली के बारे में राय पूछी

और ये भी पूछा कि बाकी शहरों में दिल्ली से क्या अलग है

तापसी बोलीं कि दिल्ली से बाहर निकलने से पहले उन्हें सारे शहर एक से लगते थे

लेकिन जब वे मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई गईं तब पता चला की ऐसा नहीं हैं

उनके मुताबिक दिल्ली में लड़कियां काफी अनसेफ हैं

और डीटीसी बस में उनके साथ काफी लड़के छेड़-छाड़ करते हैं

जब बाकी शहरों में लड़कियां किसी भी वक्त बाहर निकल जाती हैं

तापसी ने ये भी कहा कि वे दिल्ली से बहुत प्यार करती हैं पर इन बातों को नकार नहीं सकतीं