दंगों में पिता की जली कार, एक सीन से इस हसीना को मिली पहचान तापसी पन्नू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं एक्ट्रेस ने दमदार किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बना ली है तापसी दिल्ली के एक सिख परिवार में जन्मी थीं एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 1984 के दंगे उनके पिता ने देखे थे तापसी ने बताया कि दंगों में तो उन्होंने कार भी जलती देखी थी तापसी ने एक्टिंग में डेब्यू तेलुगु मूवी से किया 2013 में चश्मे बद्दूर से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन अक्षय कुमार की बेबी मूवी में शबाना खान के रोल ने उन्हें फेम दिलाया उसके बाद तापसी को पिंक, मुल्क, थप्पड़ जैसी मूवीज में दमदार रोल में देखा गया पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने इसी मार्च बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो संग शादी रचाई