तापसी पन्नू ने इसी साल मार्च में गुपचुप तरीके से लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी रचाई

तापसी पन्नू और मैथियास बो ने शादी से पहले काफी समय तक डेट किया है

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि भले वह कई लोगों को डेट कर चुकी हैं

लेकिन मैथियास जैसा कोई नहीं था

एक्ट्रेस ने कहा मैंने उनसे पहले बहुत से लड़कों को डेट किया था

और अचानक मेरी मुलाकात एक ऐसे लड़के से हुई

मुझे ऐसा नहीं लगा जैसे मैं पहले कभी किसी के साथ डेट पर गई थी

उसके साथ मुझे सिक्योरिटी और मैच्योरिटी की फीलिंग आई

उससे मिलकर मुझे ऐसा लगा आखिरकार मुझे वो आदमी मिल गया

तापसी पन्नू ने ये भी कहा कि उनके दिल में स्पोर्ट्स पर्सन के लिए एक अलग जगह है