तापसी पन्नू अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग गुपचुप शादी कर चर्चा में हैं

एक्ट्रेस ने 22 मार्च, 2024 को मैथियास बोए संग सात फेरे लिए थे

एक्ट्रेस की शादी को एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है

लेकिन उन्होंने अब तक अपनी वेडिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर नहीं की है

हालांकि अब उनके वेडिंग फंक्शन के वेन्यू डेकोरेशन की फोटोज सामने आ रही हैं

वेडिंग फैक्ट्री ने कपल की संगीत सेरेमनी की झलकियां शेयर की हैं

वेडिंग फैक्ट्री ने इंस्टाग्राम पर तापसी और मैथियास की संगीत नाइट का ग्रैंड डेकोरेशन रिवील किया

जहां शो लाइट, म्यूजिक और टिमटिमाते झूमरों से जगमगाता हुआ एंट्रेंस दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था

लाइट्स से सजी सीढ़ियां और फूलों से डेकोर किया गया वेन्यू बेहद लग्जरी था

एक्ट्रेस की संगीत फंक्शन में बड़े-बड़े झूमर लगे हुए थे जो बेहद क्लासी था

कपल के संगीत नाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं