बड़े एक्टर्स के साथ काम करके पछता रही हैं तापसी, बताई वजह तापसी पन्नू भारतीय सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं इसका एक सेशन नए दौर की नायिका और फीमेल फ्रेंचाइज की नई परिभाषा था इस मुद्दे पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने खुलकर अपने विचार रखे तापसी ने कहा कि जब कोई एक्ट्रेस इंडस्ट्री में नो कहती है तो उसे नुकसान होता है ऐसा इसलिए क्योंकि फिर मेकर्स उन लड़कियों को काम देने से बचने लगते हैं वहीं आप बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के इच्छुक होते हो जब आपको उनके साथ काम मिल जाता है फिल्में हिट हो जाती हैं तब परेशानी होती है उसके बाद कम उम्र के एक्टर्स आपके साथ काम करने से बचने लगते हैं उन एक्टर्स को लगता है कि इसने बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है तो ये बड़ी होगी फिल्म इंडस्ट्री में ये सबकुछ होना आम बात है और कभी कभी पछतावा भी होता है ऐसा लगता है कि बड़ी उम्र के एक्टर्स आपके साथ हमेशा तो काम नहीं करेंगे लेकिन कम उम्र या हमउम्र के लोग हमेशा हैं इसलिए फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए