तबू ने प्रियदर्शन की फिल्म विरासत में गहना का दमदार रोल निभाया था

उन्हें इस रोल के लिए काफी तारीफ मिली थी

तबू ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शूटिंग पर जेल लगाकर पहुंची थीं

लेकिन डायरेक्टर प्रियदर्शन ने उनके सिर पर पूरी बॉटल नारियल का तेल डाल दिया था

तब्बू के साथ इस फिल्म में अनिल कपूर और पूजा बत्रा भी थे

हेयरस्टाइलिस्ट ने तबू को बालों में जेल लगाने की सलाह दी थी

प्रियदर्शन चाहते थे कि तबू बालों में तेल लगाएं ताकि गांव की लड़की का लुक आए

तबु ने बताया कि वह 5 मिनट में तैयार हो जाती थीं, बस तेल लगाकर चोटी बना लेती थीं

तबु ने शूटिंग के इस मजेदार किस्से को जूम के साथ बातचीत में शेयर किया

तबु आने वाली फिल्म औरों में कहां दम था में नजर आएंगी