मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू और सिख परिवार में की दो शादियां, अब हैं गुमनाम तब्बू की बहन फराह नाज ने 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस में से वो एक हुआ करती थीं फराह नाज अपने प्रोफेशनल करियर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं 1996 में फराह ने विंदू दारा सिंह संग शादी की थी और दोनों का एक बेटा फतेह भी हुआ फराह नाज ने 2002 में विंदू दारा सिंह संग तलाक ले लिया तलाक लेते ही अगले साल एक्ट्रेस ने दूसरी शादी कर ली 2003 में फरहा ने सुमित सहगल संग शादी की पहले एक्ट्रेस ने सिख परिवार में शादी की और दूसरी शादी उन्होंने हिंदू धर्म में की फराह अब गुमनाम जिंदगी जीती हैं