कभी मिली थी लचक लाने की सलाह, अब ठुमके पर फिदा है जहां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

18 साल पहले अपने करियर की थी शुरुआत

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

उन्होंन ने पृथ्वी थिएटर से एक्टिंग की बारिकियां सीखी लेकिन बॉलीवुड डेब्यू ही फ्लॉप रही

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

हम बात कर रहे है तमन्ना भाटिया के बारे में जिसे कभी मेकर्स ने सलाह दि थी लड़कियों जैसी लचक लाने के लिए

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

तमन्ना ने 67 फिल्मों मे काम किया है, 2005 में तमन्ना पहली बार अभिजित सावंत के म्यूजिक वीडियों में नजर आई थी

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं था इस वजह से उन्होंने साउथ सिनेमा के तरफ जाने का फैसला किया

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

लेकिन साउथ सिनेमा का भी रास्ता आसान नहीं था उनके लिए

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया जब उनको डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने कहा तुम एक्ट या डांस लड़कों जैसा करती हो

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

अपनी एक्टिंग में लड़कियों जैसी लचक लाओ, मैंने उस टाइम उन्हें जवाब नहीं दिया था लेकिन उनकी बातें सुनने के बाद खुद पर मेहनत किया

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

यही कारण है कि उन्होंने बाहुबली 2, एटंरटेनमेंट, हमशक्ल, हिम्मतवाला, स्त्री 2 जैसी फिल्मों में काम किया

Image Source: tamannaahspeaks\Instagram

तमन्ना भाटिया अपनी लव लाइफ को लकर भी चर्चा में रहती हैं

Image Source: pinkvilla\Instagram