कभी मिली थी लचक लाने की सलाह, अब ठुमके पर फिदा है जहां 18 साल पहले अपने करियर की थी शुरुआत उन्होंन ने पृथ्वी थिएटर से एक्टिंग की बारिकियां सीखी लेकिन बॉलीवुड डेब्यू ही फ्लॉप रही हम बात कर रहे है तमन्ना भाटिया के बारे में जिसे कभी मेकर्स ने सलाह दि थी लड़कियों जैसी लचक लाने के लिए तमन्ना ने 67 फिल्मों मे काम किया है, 2005 में तमन्ना पहली बार अभिजित सावंत के म्यूजिक वीडियों में नजर आई थी उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं था इस वजह से उन्होंने साउथ सिनेमा के तरफ जाने का फैसला किया लेकिन साउथ सिनेमा का भी रास्ता आसान नहीं था उनके लिए तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया जब उनको डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने कहा तुम एक्ट या डांस लड़कों जैसा करती हो अपनी एक्टिंग में लड़कियों जैसी लचक लाओ, मैंने उस टाइम उन्हें जवाब नहीं दिया था लेकिन उनकी बातें सुनने के बाद खुद पर मेहनत किया यही कारण है कि उन्होंने बाहुबली 2, एटंरटेनमेंट, हमशक्ल, हिम्मतवाला, स्त्री 2 जैसी फिल्मों में काम किया तमन्ना भाटिया अपनी लव लाइफ को लकर भी चर्चा में रहती हैं